Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीडिश अधिकारियों को जूलियन असांजे से पूछताछ की अनुमति देगा इक्वाडोर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 06:57 PM (IST)

    स्वीडन के अधिकारियों को जूलियन असांजे से पूछताछ की अनुमति देने का इक्वाडोर सरकार ने निर्णय लिया है।

    Hero Image

    क्विटो, एएफपी: इक्वाडोर सरकार ने स्वीडन के अधिकारियों को जूलियन असांजे से पूछताछ की अनुमति देने का निर्णय लिया है। विकीलीक्स के संस्थापक असांजे जून, 2012 से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए हैं। स्वीडिश अधिकारी असांजे से दुष्कर्म के मामले में पूछताछ करना चाहते हैं। इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने लंदन स्थित दूतावास में स्वीडिश अधिकारियों के लिए बैठक की व्यवस्था करने को लेकर पत्र भी लिखा है। यह बैठक अगले सप्ताह होने की संभावना है। असांजे पर वर्ष 2010 में दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। लोक अभियोजक इसी मामले को लेकर उनसे पूछताछ करना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें-हिलेरी से जुड़े और ई-मेल सार्वजनिक करेंगे असांजे

    स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए तमाम कानूनी रास्ते बंद होने के बाद असांजे ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी। उन्हें भय है कि स्वीडन में अदालती कार्यवाही का सामना करने के लिए जाने पर उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।

    विकीलीक्स के जरिये हजारों अमेरिकी गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक करने के आरोप में उन्हें लंबी सजा या मृत्युदंड भी दिया जा सकता है। मालूम हो कि इस साल पांच फरवरी को संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक समूह ने ब्रिटेन और स्वीडन पर असांजे को मनमाने तरीके से हिरासत में रखने की बात कही थी। दोनों देशों ने इस पर सख्त एतराज जताया था।

    ये भी पढ़ें-UN के फैसले के बावजूद असांजे को आजाद घूमने नहीं देगा ब्रिटेन