Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में कुर्दो के मुख्यालय पर कब्जा, नरसंहार की आशंका

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 12 Oct 2014 10:15 AM (IST)

    सुरुक (तुर्की)। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के जिहादियों ने सीरिया के कोबानी शहर में कुर्दो के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र के एक दूत ने चेतावनी दी है कि इस मुख्यालय के आइएस के हाथ में आने से बड़ा नरसंहार हो सकता है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा सकती है। आइएस पिछले तीन सप्ताह से कोबानी पर हमले कर

    सुरुक (तुर्की)। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के जिहादियों ने सीरिया के कोबानी शहर में कुर्दो के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र के एक दूत ने चेतावनी दी है कि इस मुख्यालय के आइएस के हाथ में आने से बड़ा नरसंहार हो सकता है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा सकती है। आइएस पिछले तीन सप्ताह से कोबानी पर हमले कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्द मिलिशिया जिहादियों को नागरिकों के भागने के अंतिम रास्ते के नजदीक आने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं अमेरिकी नेतृत्व में लड़ाकू विमानों ने आइएस के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का कहना है कि सैनिकों को जमीन पर उतारे बिना सीमित रूप में ही काम किया जा सकता है।

    अमेरिका ने यह चेतावनी भी दी है कि आइएस के खिलाफ सैन्य अभियान से उसके और पश्चिमी देशों से बदला लेने के लिए दुनिया भर में उनके हितों के खिलाफ हमले किए जा सकते हैं।

    ट्विटर के कर्मियों को मिली थी हत्या की धमकी: सीईओ

    माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कॉस्टोलो ने स्वीकार किया है कि ट्विटर अकाउंट हटाने के बाद इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने उनके कर्मियों की हत्या की धमकी दी थी। सैन फ्रांसिस्को में एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब ट्विटर ने आइएस सदस्यों के अकाउंट हटाने शुरू किए तो उन्हें और उनके कर्मियों को फोन पर जान से मार डालने की धमकी मिली थी।

    पढ़े: सीरिया में विद्रोहियों का महत्वपूर्ण पहाड़ी पर कब्जा

    ईरान पर कब्जा कर परमाणु बम हासिल करेगा आइएस