Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑस्ट्रेलिया में दो विमान आपस में भिड़े

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2013 08:05 PM (IST)

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर शनिवार को दो वाणिज्यिक जेट विमान हवाईपट्टी पर टकरा गए। हादसे में दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वर्जिन ऑस्ट्रेलिया 737 और ए-320 जेट स्टार विमान की टक्कर होने के बाद एक विमान का पिछला हिस्सा टूट गया और दूसरे का पंख

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर शनिवार को दो जेट विमान हवाईपट्टी पर टकरा गए। हादसे में दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वर्जिन ऑस्ट्रेलिया 737 और ए-320 जेट स्टार विमान की टक्कर होने के बाद एक विमान का पिछला हिस्सा टूट गया और दूसरे का पंखा क्षतिग्रस्त हो गया। मेलबर्न हवाईअड्डे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया, 'दोनों विमानों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे पर कामकाज सामान्य है।' वर्जिन ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसका विमान 175 यात्रियों को लेकर मरूकाइडोर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे उड़ान भरने के लिए रनवे पर बढ़ रहा था तभी जेटस्टार के खाली विमान से टकरा गया। टक्कर के बाद वर्जिन के विमान का पंख क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि जेटस्टार का पिछला हिस्सा टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर