इटली ने दी संबंध बिगड़ने की चेतावनी
रोम। इटली ने सोमवार को भारत को चेतावनी दी कि अगर इतावली नौसैनिकों के खिलाफ दस्यु रोधी और आतंकवाद रोधी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया तो रोम और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि इटली के जहाज एनारिका लेक्सी पर सवार नौसैनिक मैसीमिलैनो लातोरे और सल्वाटोर गिरोन पर केरल के सम
रोम। इटली ने सोमवार को भारत को चेतावनी दी कि अगर इतावली नौसैनिकों के खिलाफ दस्यु रोधी और आतंकवाद रोधी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया तो रोम और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि इटली के जहाज एनारिका लेक्सी पर सवार नौसैनिक मैसीमिलैनो लातोरे और सल्वाटोर गिरोन पर केरल के समुद्र तट पर 15 फरवरी, 2012 को दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। इतालवी प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इटली कोई आतंकवादी देश नहीं है। भारतीय सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते फैसला करेगा कि नौसैनिकों के खिलाफ दस्यु रोधी और आतंकवाद रोधी कानून के तहत मुकदमा चलाने की भारतीय अटार्नी जनरल की मांग को स्वीकार या खारिज किया जाए।
पढ़ें : इटली के नौसैनिकों से हटा मौत का साया
इतालवी सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह ऐसा फैसला होगा जो संप्रभु देश के रूप में इटली की गरिमा को नुकसान पहुंचाएगा। इटली और यूरोपीय संघ के साथ संबंधों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही समुद्री डकैती के खिलाफ वैश्रि्वक लड़ाई पर भी समान रूप से नकारात्मक असर पड़ेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।