गाजा में स्थायी संघर्षविराम पर बनी सहमति
एक इजरायली अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि गाजा में स्थायी संघर्ष विराम को लेकर सहमति बन गई है। यह संघर्ष विराम शुक्रवार से शुरू होगा।
यरुशलम। एक इजरायली अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि गाजा में स्थायी संघर्षविराम को लेकर सहमति बन गई है। यह संघर्ष विराम शुक्रवार से शुरू होगा। हालांकि हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकी संगठनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वो दस दिनों से चले आ रहे संघर्ष को रोक देने पर सहमत हो गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल द्वारा मिस्र में बातचीत किए जाने के बाद इजरायल के नेताओं ने स्थायी संघर्ष विराम को मंजूरी दी। वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध पर गुरुवार को इजरायल और हमास मानवीय आधार पर पांच घंटे के संघर्षविराम के लिए सहमत हो गए। संघर्ष विराम प्रारंभ होने से पहले गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए। इसे मिलाकर गाजा में 10 दिनों के संघर्ष में 226 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक रॉबर्ट सेरी ने गाजा में समुद्र तट पर चार फलस्तीनी बच्चों के मारे जाने के बाद इजरायल से मानवीय आधार पर संघर्ष विराम के लिए कहा था।
हमास के प्रवक्ता सामी अबू झूरी ने कहा, 'इजरायली हमले का प्रतिरोध कर रहे गुटों ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और वे पांच घंटे के संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए।' इजरायल ने इस प्रस्ताव को पहले ही स्वीकार कर लिया था। हालांकि उसकी सेना ने चेतावनी दी कि हमला होने पर पर वह चुपचाप नहीं बैठेगी। गुरुवार को संघर्ष विराम लागू होने के बाद फलस्तीनी दुकानों और बैंकों की ओर दौड़ पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।