इजरायल-फलीस्तीनी शांति वार्ता कल
फलस्तीनी और इजरायली वार्ताकार करीब एक साल बाद पहली बार बंद पड़ी शाति वार्ता पर विचार विमर्श करने के लिए मंगलवार को जार्डन में बैठक करेंगे। जार्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कयाद ने बताया कि विदेश मंत्री नासिर जुदेह मंगलवार को एक बैठक की मेजबानी करेंगे।

अम्मान। फलस्तीनी और इजरायली वार्ताकार करीब एक साल बाद पहली बार बंद पड़ी शांति वार्ता पर विचार विमर्श करने के लिए मंगलवार को जार्डन में बैठक करेंगे।
जार्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कयाद ने बताया कि विदेश मंत्री नासिर जुदेह मंगलवार को एक बैठक की मेजबानी करेंगे। इसमें इजरायली और फलस्तीनी अधिकारी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों मंत्री इजरायली तथा फलस्तीनी अधिकारियों के साथ अलग से भी मुलाकात करेंगे। कयाद ने बताया कि यह वार्ता फलस्तीनी तथा इजरायली पक्षों में सीधी वार्ता बहाल करने के लिए कोई साझा आधार तलाशने की दिशा में एक गंभीर प्रयास होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।