आईएसआईएस ने दी वाशिंगटन पर हमले की चेतावनी
पेरिस में नरसंहार करने के बाद आईएस ने अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन और दुनिया के अन्य देशों में भी इसी तरह के हमले करने की चेतावनी दी है।
कैरो। पेरिस में नरसंहार करने के बाद आईएस ने अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन और दुनिया के अन्य देशों में भी इसी तरह के हमले करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को जारी नए वीडियो में इस खतरनाक आतंकी संगठन ने कहा है कि सीरिया में हवाई हमले करने वाले देशों को वह सबक सिखाएगा। वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि जिन देशों ने हमारे खिलाफ धर्मयुद्ध छेड़ रखा है, खुदा की कसम एक दिन हम उन पर फ्रांस जैसा ही हमला करेंगे। इस वीडियो को एक वेबसाइट पर जारी किया गया है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता का अभी पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।