IS के निशाने पर मासूम बच्चे, 'डॉल बम' से रच रहा है हमले की साजिश
आइएसआइएस एक ऐसा नाम जो दुनिया भर में अपने आतंक को लेकर छाया हुआ है। एक ऐसा संगठन जो कत्लेआम करने के लिए जाना जाता है। हाल ही में जो इराक पर हमला हुआ ह ...और पढ़ें

बगदाद। आइएसआइएस एक ऐसा नाम जो दुनिया भर में अपने आतंक को लेकर छाया हुआ है। एक ऐसा संगठन जो कत्लेआम करने के लिए जाना जाता है। हाल ही में जो इराक पर हमला हुआ है उस हमले में इस संगठन ने एक नई रणनीति तैयार की जो कोई सोच भी नहीं सकता था। इस बार आइएसआइएस ने बच्चों को निशाना बनाया है।
इस संगठन ने डॉल्स में बम छिपाकर हमला करने की कोशिश की है। जिसे बगदाद पुलिस ने नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने ऐसे एक दर्जन से ज्यादा बमों को बरामद किया जिसमें भारी मात्रा में बारूद भरा हुआ था।
खबर के मुताबिक बगदाद सुरक्षा बल ने ऐसी 18 डॉल्स को बरामद किया जिसमें बम छिपा हुआ था। इन डॉल्स को रंगीन कपड़े पहना रखे थे जिससे कि बच्चे आकर्षित हो सकें और इनको सड़कों पर डाल रखा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।