Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोसूल में ISIS के आतंकियों ने 12 लोगों को उतारा मौत के घाट

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2016 04:11 PM (IST)

    आतंकियों ने मोसूल और बगदाद के बीच शिरकत शहर में एक नकली चेकपोस्ट बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।

    मोसूल,रॉयटर। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आइएस को इराकी सेना ने मोसूल से खदेड़ दिया है लेकिन वापस लौटते समय आतंकियों ने शहर को कब्रिस्तान बना दिया है। शहर में चारो तरफ पड़ी लाशें आइएस की बर्बरता बयां कर रही है। शनिवार को आइएस के आतंकियों ने इराकी सेना का समर्थन करने वाले सात सुन्नी लड़ाकों और पांच पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों ने मोसूल और बगदाद के बीच शिरकत शहर में एक नकली चेकपोस्ट बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि आइएस के आतंकी पिछले कई महीनों से इराकी सेना के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। साल 2014 में इन आतंकियों ने इराक और सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया था।

    गुरूवार को आतंकियों ने एक सुन्नी परिवार में हो रहे शादी समारोह में घुसकर 12 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा पिछले दो हफ्तों से आतंकी सुन्नी बहुल इलाके फलुजा और रूतबा में बमबारी कर रहे हैं।

    पढ़ें- इराक से सफाए की कगार पर पहुंचा ISIS 'यहां' पसार रहा है पांव

    comedy show banner
    comedy show banner