Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने बच्चे से कराई इजरायली जासूस की हत्या

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2015 04:59 PM (IST)

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) मासूमों को भी जिहादी बना रहा है। जनवरी के बाद आइएस की ओर से जारी एक अन्य वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है जिसमें बच्चे को एक व्यक्ति को गोली मारते दिखाया गया है। मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय मोहम्म्द सैद इस्माइल मुसल्लम

    वाशिंगटन। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) मासूमों को भी जिहादी बना रहा है। जनवरी के बाद आइएस की ओर से जारी एक अन्य वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है जिसमें बच्चे को एक व्यक्ति को गोली मारते दिखाया गया है। मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय मोहम्म्द सैद इस्माइल मुसल्लम के रूप में हुई है, जो अरब मूल का इजराइली नागरिक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस का कहना है कि इजरायल का जासूस था। इससे पहले जनवरी में भी आइएस के वीडियो में एक बच्चा दो लोगों को गोली मारते नजर आया था। वीडियो के मुताबिक मुसल्लम इजराइली जासूसी एजेंसी मोसाद का एजेंट था, जिसे आइएस में घुसपैठ के लिए भेजा गया था। इजराइली अधिकारियों ने वीडियो की जानकारी होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की।

    इजरायल और मुसल्लम के परिवारवालों ने उसके जासूस होने से इंकार किया है। आइएस से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी 13 मिनट के वीडियो में मुसल्लम नारंगी रंग का जंपसूट पहने घुटनों के बल बैठा दिख रहा है। उसके आगे वर्दी में आइएस आतंकी के साथ एक बच्चा खड़ा है। तभी आतंकी फ्रांसीसी भाषा में बच्चे को मुसल्लम को मारने का आदेश देता है। बच्चा आगे बढ़ता है और नौ एमएम की पिस्तौल से मुसल्लम पर गोली चला देता है। माथे पर गोली लगते ही मुसल्लम जमीन पर गिर जाता है। बच्चा उसके शरीर पर तीन और गोलियां दागता है।

    वीडियो में मुसल्लम का पासपोर्ट भी दिखाया गया है। वीडियो में मुसल्लम को यह कहते हुए दिखाया गया कि वह फलस्तीनियों के अलावा आतंकी संगठन के अड्डों और हथियारों की जानकारी एकत्र करने के लिए आइएस से जुड़ा था।

    इसे भी पढ़ें: आइएस का अब तक का सबसे क्रूर कारनामा, मां को खिलाया बेटे का मांस