IS के हमले की आशंका के बाद जर्मनी ने बंद केिए दो रेलवे स्टेशन
नए साल के जश्न के दौरान जर्मनी के शहर म्यूनिक के रेलवे स्टेशनों पर आत्मघाती हमला होने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद म्यूनिक सेंट्रल स्टेशन और आसपास के कई स्टेशनों को पुलिस ने कई घंटों के लिए बंद कर सघन तलाशी अभियान चलाया
म्यूनिक। जर्मनी के म्यूनिक शहर के रेलवे स्टेशनों पर रात 12 बजे से पहले आतंकी हमला होने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दो रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह बंद कर दिया और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया।
दरअसल जर्मनी पुलिस को किसी दूसरे मित्र देश की सुरक्षा एजेंसी ने म्यूनिक और आसपास के किसी रेलवे स्टेशन पर आतंकी संगठन आइएस के आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमला करने की आशंका जताई थी । खूफिया एजेंसी से मिली चेतावनी के बाद आनन-फानन में दो रेलवे स्टेशनों को बंद कर पुलिस ने पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर सघन खोजी अभियान चलाया
म्यूनिक सेंट्रल रेलवे स्टेशन और उसके आसपास 8 किलोमीटर तक के सभी स्टेशनों को कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही जनता के लिए दोबारा इसे खोला गया।
बावेरियन के गृह मंत्री जाओचिम हेरमान ने इस घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जर्मनी को किसी मित्र देश की सुरक्षा एजेंसी ने नए साल के मौके पर म्यूनिक में बड़े आत्मघाती हमले की आशंका जताई थी।
हेरमान के मुताबिक जर्मनी को सूचना मिली थी कि नए साल के जश्न के दौरान आइएस के 5 से 7 आत्मघाती हमलावर म्यूनिक और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर हमला कर सकते हैं। हालांकि हेरमान ने उन्होंने उस देश का नाम नहीं बताया लेकिन जर्मनी के न्यूज चैनलों के मुताबिक फ्रांस ने जर्मनी को संभावित आतंकी हमले के लिए सतर्क किया था।
आपको बता दें कि दो दिन पहले से ही पूरे यूरोप में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इससे पहले बेल्जियम ने भी ब्रुससेल्स में होने वाली नए साल की पार्टी को स्थगित करने का फैसला किया था।
पिछले साल नवंबर में पेरिस पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे यूरोप में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नए साल के जश्न के दौरान आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सभी प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।