आइएस ने 21 ईसाइयों का सिर किया कलम, सामने आया वीडियो
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का रविवार की देर रात एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आइएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी ...और पढ़ें

त्रिपोली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का रविवार की देर रात एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आइएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी 21 कॉप्टिक ईसाइयों के सिर कलम करने का दावा किया है।
इस्लामिक स्टेट के मुताबिक, इन ईसाइयों को मिस्र के कॉप्टिक गिरिजाघर द्रारा मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर यातना दिए जाने व उनकी हत्या की कार्रवाई के खिलाफ बदला लेने के लिए कत्ल किया गया है।
वीडियो को शूट करने वालों ने खुद को आईएस त्रिपोली से संबंधित बताया है। इस संगठन ने सीरिया व इराक के करीब एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि अभी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की जा सकी है।
इस बीच, मिस्र में सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने इस घटना पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।