Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने 21 ईसाइयों का सिर किया कलम, सामने आया वीडियो

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 16 Feb 2015 10:19 AM (IST)

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का रविवार की देर रात एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आइएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी 21 कॉप्टिक ईसाइयों के सिर कलम करने का दावा किया है।

    त्रिपोली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का रविवार की देर रात एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आइएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी 21 कॉप्टिक ईसाइयों के सिर कलम करने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक स्टेट के मुताबिक, इन ईसाइयों को मिस्र के कॉप्टिक गिरिजाघर द्रारा मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर यातना दिए जाने व उनकी हत्या की कार्रवाई के खिलाफ बदला लेने के लिए कत्ल किया गया है।

    वीडियो को शूट करने वालों ने खुद को आईएस त्रिपोली से संबंधित बताया है। इस संगठन ने सीरिया व इराक के करीब एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि अभी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की जा सकी है।

    इस बीच, मिस्र में सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने इस घटना पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

    पढ़ेंःआइएस के पिंजरे में बंद हैं कई लड़ाके