Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है आइएस'

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2015 03:48 PM (IST)

    दुनिया भर में अातंक का पर्याय बन चुका आतंकी संगठन आइएस भारत पर हमले की योजना बना रहा है। इसके लिए वह आतंकी इकट्ठे करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक अमेरिकी मीडिया ग्रुप ने अपने शोध में इस बात का दावा किया है।

    वॉशिंगटन। दुनिया भर में अातंक का पर्याय बन चुका आतंकी संगठन आइएस भारत पर हमले की योजना बना रहा है। इसके लिए वह आतंकी इकट्ठे करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक अमेरिकी मीडिया ग्रुप ने अपने शोध में इस बात का दावा किया है। हालांकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि भारत में आईएसआईएस की मौजूदगी के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
    अमेरिकी मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, आइएस भारत पर बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए अफगान और पाकिस्तान तालिबान के आतंकियों को इकट्ठा करने की कोशिश में जुटा है। डॉक्युमेंट में ऐसे जंग की बात कही गई है, जो इतिहास में पहले कभी नहीं लड़ी गई। इस मंसूबे को अंजाम देने के लिए अल कायदा जैसे विरोधी आतंकी संगठन को भी शामिल होने की अपील की गई है।
    विशेषज्ञों के अनुसार भारत पर हमले से आइएस का कद बढ़ जाएगा। साथ ही इससे क्षेत्र में स्थिरता पर संकट पैदा हो जाएगा। इससे पहले भी खास कर जम्मू-कश्मीर में आई के झंडे बार-बार लहराए जाते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें