Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएस ने बीते दो साल में चार हजार लोगों को उतारा मौत के घाट

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 07:34 PM (IST)

    ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ने जानकारी दी कि आतंकी संगठन आइएस ने बीते दो सालों में चार हजार से ज्यादा लोगों की ह्तयाएं की है।

    लंदन, (पीटीआई)। बर्बर आतंकी संगठन आइएस ने बीते दो साल में चार हजार लोगों को मौत के घाट उतारा है। यह जानकारी ब्रिटेन में कार्यरत सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने दी है। उसने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है कि आतंकी संगठन द्वारा सीरियाई लोगों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए वह प्रभावी कदम उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन ने जून 2014 से तिथिवार वह सूची जारी की है जिसमें खुद आइएस ने लोगों को मारे जाने का दावा किया है। इसमें लोगों को गर्दन काटकर, गोली मारकर, पत्थर प्रहार और अन्य बर्बर तरीकों से मारे गए लोगों के नाम दिए गए हैं। इनमें लोगों को इमारत के ऊपर से फेंके जाने, पानी में डुबोकर मारे जाने और जलाकर मारे जाने के तरीके भी शामिल हैं।

    दंडित किए गए ज्यादातर लोग समलैंगिक रिश्ते रखने वाले, शराब की तस्करी करने वाले, भिन्न धर्म को मानने वाले और हुक्म न मानने वाले लोग थे। आइएस की सूची के अनुसार 22 महीनों में कुल 4,144 लोग मारे गए। इनमें महिलाओं और बच्चों के साथ ही वे लड़ाके भी शामिल थे जो विरोधी फौजों में शामिल थे या जो आइएस के अपने मोर्चे से भाग आए थे। सीरिया के मोर्चे से आइएस के लिए लड़कर लौटा लंदन का छात्र हैरी सरफो हालात की जानकारी देता है। फिलहाल जर्मनी की जेल में बंद हैरी ने सीरिया में गर्दन काटे जाने, गोली मारे जाने और हाथ काटे जाने की सजाओं के आम होने की जानकारी दी है। उसने वहां पर 13 साल के बच्चों को एक्प्लोसिव बेल्ट बांधकर कलाश्निकोव राइफल चलाते हुए देखा। इन्हीं सबसे घबराकर वह सीरिया छोड़कर भाग आया।

    यूएस हवाई हमले में आइएसआइएस के 800 मिलियन डॉलर स्वाहा

    comedy show banner