Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस ने जार्डन के पायलट को जिंदा जलाया

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 04 Feb 2015 11:17 AM (IST)

    इराक व सीरिया में आतंक का पर्याय बने इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने एक और वहशी हरकत को अंजाम देते हुए जॉर्डन के पायलट मुआथ अल-कसासबेह को पिंजरे में डालकर जिंदा जला दिया है।

    अम्मान। इराक व सीरिया में आतंक का पर्याय बने इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने एक और वहशी हरकत को अंजाम देते हुए जॉर्डन के पायलट मुआथ अल-कसासबेह को पिंजरे में डालकर जिंदा जला दिया है।

    जापान के दो नागरिकों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आतंकी संगठन ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर कसासबेह को मार डालने का दावा किया। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ, जॉर्डन के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार, आइएस ने पायलट को तीन जनवरी को ही मार डाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीलिंग द बिलीवर्स चेस्ट्स शीर्षक से जारी इस वीडियो फुटेज में आइएस द्वारा बंधक बनाया गया कसासबेह नारंगी रंग के जंपसूट में नजर आ रहा है। इसके बाद उसके पिंजरे पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपट तेजी से फैल गई और असहाय पायलट आतंकियों की घिनौनी हरकत का शिकार हो गया।

    इससे पहले सोमवार को जॉर्डन सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अल-मोमेनी ने कहा था कि उनका देश कसासबेह की सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में एफ-16 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार होकर सीरिया के आइएस प्रशासित क्षेत्र में गिर गया था। इसके बाद आतंकियों ने इसके पायलट को बंधक बना लिया और उसे छोडऩे के बदले महिला आतंकी साजिदा अल-रिशावी को रिहा करने की मांग कर रहे थे।

    सेना ने कहा, बदला लेंगे
    जार्डन के शाह अब्दुल्ला अपनी अमेरिका यात्रा में कटौती कर वापस अपने देश लौट रहे हैं। जार्डन की सेना ने पायलट की हत्या का बदला लेने की बात कही है। जार्डन की सेना के प्रवक्ता ममदोह अल अमेरी ने कहा कि जार्डन को जितना बड़ा नुकसान पहुंचा है, उसी के हिसाब से बदला लिया जाएगा।

    यदि आइएस द्वारा जारी वीडियो सही है, तो यह इस संगठन की क्रूरता और बर्बरता का एक और उदाहरण है।

    -बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति

    पढ़ेंः आइएस में शामिल होने जा रही किशोरी तुर्की से लौटी