Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम धमाकों से दहला मोसुल, 8 पुलिसकर्मियों समेत 23 की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 01:50 AM (IST)

    सेना ने एक बयान में कहा है कि गोजाली शहर के बाजार में आतंकियों ने तीन कार बम धमाके किए। इनमें 15 नागरिकों और आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई

    बगदाद, एएफपी/रायटर। इराक में मोसुल के पास गुरुवार को कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत हो गई। मोसुल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का गढ़ है। यहां से आतंकियों को खदेड़ने के लिए इराकी सेना अक्टूबर से अभियान चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने एक बयान में कहा है कि गोजाली शहर के बाजार में आतंकियों ने तीन कार बम धमाके किए। इनमें 15 नागरिकों और आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आइएस की न्यूज एजेंसी अमाक ने कहा है कि तीन फिदायीन हमलावरों ने इसे अंजाम दिया। गोजाली पूर्वी मोसुल के उन इलाकों के करीब है जहां से पिछले महीने सेना ने आतंकियों को खदेड़ दिया था। हालांकि दाखिल होने के बाद से सीमा के आगे बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी है। इसका कारण आतंकियों के फिदायीन हमले और स्थानीय लोगों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है।

    मानवाधिकार संगठनों के अनुसार लड़ाई में शामिल होने से इन्कार करने पर हाल के समय में आतंकियों ने दर्जनों नागरिकों की बर्बर तरीके से हत्या की है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस हफ्ते मोर्टार हमले में कम से कम सात नागरिक और चार सहायतकर्मी मारे गए हैं। आतंकियों ने मोर्टार उस वक्त दागे थे जब पीडि़तों की बीच मदद बांटी जा रही थी।

    गौरतलब है कि मोसुल का अभियान इराक में अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद से सबसे बड़ा सैन्य अभियान है। करीब एक लाख सैनिक इसमें शामिल हैं। इसके अलावा कुर्द, शिया, कबायली लड़ाकों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन भी इस अभियान को हासिल है। इसके बावजूद सेना तिगरिस नदी को पार करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है।

    आइएस ने कुर्द लड़की पर रखा दस लाख डॉलर का इनाम