Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS को खदेड़ने उनके गढ़ फालुजा में घुसी इराकी सेना

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 06:16 PM (IST)

    इराकी सुरक्षा बलों ने देश के महत्वपूर्ण शहरों में एक फालुजा को इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया है।

    बगदाद, एएफपी । इराकी सुरक्षा बलों ने देश के महत्वपूर्ण शहरों में एक फालुजा को इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया है। अनबार प्रांत में स्थित इस शहर में सुरक्षाबल तीन दिशाओं से एक साथ दाखिल हुए हैं। उन्हें इराकी वायुसेना के अलावा पश्चिमी देशों की वायुसेना की भी मदद मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यौन गुलाम बनी लड़कियों को ऑनलाइन बेच रहा ISIS

    अभियान में आतंकरोधी सेवा (सीटीएस) के जवान, सेना और अनबार प्रांत की पुलिस भी शामिल है। ऑपरेशन की अगुआई कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल अब्देलवहाब अल-सादी ने बताया कि अभियान सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह चार बजे शुरू किया गया। उनके मुताबिक सुरक्षाबल के जवान शहर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। सीटीएस के प्रवक्ता सबाह अल-नोरमान ने भी इसकी पुष्टि की है। राजधानी बगदाद से पचास किलोमीटर पश्चिम में स्थित होने के कारण फलुजा का महत्व बढ़ जाता है। शहर में घुसने से पहले सुरक्षाबलों ने आसपास के गांवों को आतंकियों से मुक्त कराया था।

    जानकारी के मुताबिक शहर से कुछ सौ परिवारों को ही निकाला जा सका है। फलुजा में अब भी तकरीबन 50 हजार लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों को अंदेशा है कि आइएस निर्दोष लोगों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    बगदाद में ताबड़तोड़ तीन धमाके, 21 मरे

    इराक की राजधानी बगदाद सोमवार को ताबड़तोड़ तीन धमाकों से दहल गया। हमले में 21 लोग मारे गए हैं। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। पहला धमाका उत्तरी जिले में एक कार में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। दूसरा कार धमाका सुन्नी बहुल तरमिया में हुआ, जहां सात लोगों की जान चली गई। तीसरा धमाका एक बाइक के जरिये सद्र सिटी में किया गया। यहां दो लोगों की मौत हो गई।

    पुरुषों के दाढ़ी कटवाने, महिलाओं के तंग कपड़े पहनने पर जुर्माना

    comedy show banner