ईरान बना सकता है परमाणु बम
ईरान के पास 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का चार टन हिस्सा है, जो सालभर में चार कच्चे परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है। इजरायली सेना के खुफिया प्रमुख मेजर जनरल अवीव कोचावी ने गुरुवार को यह बात कही।
तेल अवीव। ईरान के पास 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का चार टन हिस्सा है, जो सालभर में चार कच्चे परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है। इजरायली सेना के खुफिया प्रमुख मेजर जनरल अवीव कोचावी ने गुरुवार को यह बात कही।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक उन्होंने कहा कि ईरान तेजी से अपनी सैन्य परमाणु क्षमताएं बढ़ा रहा है और आज खुफिया समुदाय इजरायल के साथ इस बात पर सहमत है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास चार टन संवर्धित पदार्थ है और 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का करीब 100 किलोग्राम हिस्सा है, जो चार बम बनाने के लिए पर्याप्त है।
तेल अवीव में एक संवाददाता सम्मेलन में कोचावी ने कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताता रहा है, लेकिन इजरायल के पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि वह परमाणु हथियार बना रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।