Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान अपने परमाणु संयंत्रों का निरीक्षण कराने को राजी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2013 07:07 PM (IST)

    तेहरान। ईरान अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) को देश के परमाणु संयंत्रों के आकस्मिक और व्यापक निरीक्षण की अनुमति देने को तैयार हो गया है। अपनी पहले की टिप्पणी को संशोधित करते हुए ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा है कि जेनेवा में विश्व की बड़ी शक्तियों के समक्ष परमाणु मुद्दे से संबंधित जो

    तेहरान। ईरान अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) को देश के परमाणु संयंत्रों के आकस्मिक और व्यापक निरीक्षण की अनुमति देने को तैयार हो गया है। अपनी पहले की टिप्पणी को संशोधित करते हुए ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा है कि जेनेवा में विश्व की बड़ी शक्तियों के समक्ष परमाणु मुद्दे से संबंधित जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, उसमें ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के औचक निरीक्षण की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: संवर्धित यूरेनियम को देश से बाहर भेजने की मांग ईरान ने ठुकराई

    ईरान ने अपने प्रस्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि इसमें वियाना स्थित संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध आइएईए को परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की अनुमति दी गई है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने मंगलवार को अराकची के हवाले से कहा था कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के औचक निरीक्षण का प्रस्ताव नहीं किया गया है। पिछले महीने ही अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा था कि यदि ईरान अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के औचक निरीक्षण की अनुमति देता है तो उसके साथ इस मामले में पिछले एक दशक से चले आ रहे गतिरोध को दूर करने में मदद मिलेगी।

    मंगलवार को ईरान ने जेनेवा में विश्व के छह शक्तिशाली देशों के साथ बैठक में अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए तीन चरण वाली योजना प्रस्तुत की। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन और रूस यह भी चाहते हैं कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम से पीछे हट जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर