Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय के साथ इंटरनेट बड़ा बदलाव लाएगा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 05:28 AM (IST)

    फेसबुक के बाद सिलिकॉन वैली में ही स्थित गूगल के मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि समय के साथ इंटरनेट लोगों की जिंदगी में बड़ा एवं सकारात्मक बदलाव लाएगा।

    सैन जोस, एजेंसियां। फेसबुक के बाद सिलिकॉन वैली में ही स्थित गूगल के मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि समय के साथ इंटरनेट लोगों की जिंदगी में बड़ा एवं सकारात्मक बदलाव लाएगा।

    दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल के भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई ने यहां उनका स्वागत किया। गूगल दफ्तर में एक बड़ी सी स्क्रीन पर मेक इन इंडिया के लोगो के साथ गूगल को दर्शाया गया था, जिससे दोनों एक ही प्रतीत हो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को गूगल पर ही भारतीय खगोलविद आर्यभïट्ट का गांव खगौल दिखाया गया। इसके अलावा मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के घाट और दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के भी दर्शन कराए गए। इस दौरान उन्होंने गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू के उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने पिचाई के साथ कंपनी परिसर में घूमते हुए गूगल की विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।

    गूगल के आइटी विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा, इंटरनेट के आविष्कार ने लोकतंत्र को मजबूत किया है।

    आज लोग अपना काफी समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, यहां तक कि जब बच्चा, मां से दूध मांगता है तो वह कहती है कि एक व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद देती हूं।