Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीजा मामले में इंफोसिस को क्लीन चिट

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2015 09:55 PM (IST)

    देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के खिलाफ अमेरिकी वीजा कानून के तहत इस साल जून में शुरू की गई जांच में सरकार को नियमों के उल्लंघन का कोई ...और पढ़ें

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के खिलाफ अमेरिकी वीजा कानून के तहत इस साल जून में शुरू की गई जांच में सरकार को नियमों के उल्लंघन का कोई प्रमाण नहीं मिला है। मामले में कंपनी को क्लीन चिट मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंफोसिस ने बताया कि अमेरिकी श्रम विभाग ने जांच पूरी कर ली है। कहा गया है कि सदर्न कैलिफोर्निया एडिसन प्रोजेक्ट संबंधी मामले में श्रम कानूनों का पूरी तरह अनुपालन हुआ है। कंपनी ने अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से कराई गई जांच में पूरा सहयोग किया। 145 से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई और पाया गया कि किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है।

    अमेरिका ने इस साल जून में इंफोसिस और इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के खिलाफ एच-1बी वीजा नियमों के संभावित उल्लंघन के संबंध में जांच शुरू की थी। इस मामले में टीसीएस की प्रतिक्रिया मिलनी बाकी है।