Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत-पाकिस्तान बनें दोस्त तब सुधरेंगे हालात'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 May 2013 08:18 AM (IST)

    भारत की सफल यात्रा पूरी कर चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। पाकिस्तान पहुंचने के साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश हर अच्छे-बुरे मौसम में एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं। आगे कैसी भी परिस्थितियां आएं चीन-पाक संबंध मजबूत होते चले जाएंगे।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। भारत की सफल यात्रा पूरी कर चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। पाकिस्तान पहुंचने के साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश हर अच्छे-बुरे मौसम में एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं। आगे कैसी भी परिस्थितियां आएं चीन-पाक संबंध मजबूत होते चले जाएंगे। दूसरी ओर, बीजिंग स्थित चीनी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भारत-पाक के दोस्ताना संबंध बेहद जरूरी हैं। पाकिस्तान में कछ्यांग का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें लेने के लिए नूर खान एयरबेस पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो पहुंचे थे। इसके अलावा सभी सेनाओं के प्रमुख, राजनयिक, कई मंत्री और उच्च अधिकारी भी वहां मौजूद थे। एयरबेस पर कछ्यांग ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। कछ्यांग ने कहा कि चीन को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों में बदलाव आने का कोई फर्क नहीं पड़ता। पाकिस्तान की स्वतंत्रता, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय स्थिरता और विकास को चीन का पूरा समर्थन है। नवनियुक्त पीएम कछ्यांग (57) के साथ विदेश मंत्री वांग यी, वाणिच्य मंत्री गाओ हुचेंग और राष्ट्रीय विकास सुधार आयोग के चेयरमैन शू शाओशी के अलावा कई उच्चाधिकारी और कॉरपोरेट सेक्टर के दिग्गज पाकिस्तान पहुंचे हैं।

    पीएम ने कहा कि पाकिस्तान आकर हमने दुनिया को संदेश दिया है कि बीजिंग हमेशा इस्लामाबाद के साथ खड़ा है। राष्ट्रपति जरदारी ने कछ्यांग का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी। पाकिस्तान अपने आर्थिक एवं सामाजिक विकास में चीन का सहयोग चाहता है। नई सरकार पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी। कछ्यांग गुरुवार को नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर, बीजिंग में लेई ने कहा कि भारत-पाक अपने संबंधों को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं। हम इन कोशिशों का पूरा समर्थन करते हैं। ये दोनों देश दक्षिण एशिया में महत्व रखते हैं। क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए इनके बीच सहयोग जरूरी है।

    बंद रही मोबाइल सेवा

    चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग की यात्रा के कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों के चलते मोबाइल सेवा बंद कर दी थी। पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सभी ऑपरेटरों को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित कर दिया था।

    अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमलों के लिए अक्सर मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए एहतियातन ये सेवा एक बजे तक के लिए बंद कर दी गई थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर