Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस की CEO बनीं भारतीय मूल की वनिता गुप्ता

    अमेरिका में भारतीय मूल की वनिता गुप्ता को 'द लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 29 Mar 2017 09:57 AM (IST)
    अमेरिका में लीडरशिप कॉन्फ्रेंस की CEO बनीं भारतीय मूल की वनिता गुप्ता

    वॉशिंगटन (जेएनएन)। अमेरिका में भारतीय मूल की वनिता गुप्ता को एक प्रतिष्ठित संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको 'द लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है। वह इस संगठन की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह ओबामा प्रशासन के न्याय विभाग में मानवाधिकार विभाग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 वर्षीय वनिता मानवाधिकारों की मुखर पक्षधर मानी जाती हैं। वह वेड हेंडरसन की जगह लेंगी। हेंडरसन दो दशक तक इस संगठन के अध्यक्ष रहे। वनिता इसके सहायक संगठन 'द लीडरशिप कॉन्फ्रेंस एजुकेशन फंड' का भी नेतृत्व करेंगी। वह अपनी यह नई जिम्मेदारी एक जून से संभालेंगी। उन्होंने कहा, 'जब हमारे देश के आदर्शों और विकास को खतरे में डाला जा रहा है तब 'द लीडरशिप कॉन्फ्रेंस' उन नागरिक और मानवाधिकार संगठनों का अहम मुख्य केंद्र बना है। वे देशभर में न्याय, निष्पक्षता और समानता के लिए लड़ रहे हैं।'

    वहीं, 21 साल तक इस संगठन का नेतृत्व करने वाले हेंडरसन ने कहा कि नेताओं की यह जिम्मेदारी होती है कि वे भावी पी‍ढ़ी में नेतृत्व की क्षमता विकसित करें, उन्हें प्रोत्साहित करें और उनके लिए मार्ग प्रशस्त करें। न्याय विभाग से जुड़ने से पहले वनिता अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के सेंटर फॉर जस्टिस की उप विधि निदेशक थीं। वह इससे 2006 में जुड़ी थी। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है।