Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीजा समाप्त होने के बाद सऊदी अरब में न रुके भारतीय

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2013 07:58 PM (IST)

    दुबई। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद सऊदी अरब में न रहने की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहा है कि नए श्रम कानून निताकत के तहत दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए आपातकाल प्रमाण पत्र मिलने के बाद वे तत्काल भारत लौट जाएं। गौरतलब है कि आपातकाल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर चुके

    दुबई। रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद सऊदी अरब में न रहने की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहा है कि नए श्रम कानून निताकत के तहत दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए आपातकाल प्रमाण पत्र मिलने के बाद वे तत्काल भारत लौट जाएं। गौरतलब है कि आपातकाल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर चुके लोग बीस जून से पहले इन्हें दूतावास से हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के मुताबिक ,'सऊदी सरकार द्वारा दी गई छूट की अवधि से अधिक समय तक यहां रहने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जेल भेजा जा सकता है, जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उनके दोबारा देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।' सऊदी अरब द्वारा दी गई छूट की अवधि आगामी तीन जुलाई को समाप्त हो रही है। यह अवधि उन लोगों के लिए एक अवसर है, जो यहां वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रुके हैं और कानूनी दिक्कतों के चलते 1997 से भारत नहीं गए हैं। बयान के मुताबिक, जिन लोगों ने दूतावास से आपातकाल प्रमाणपत्र हासिल किया है, उनका मूल पासपोर्ट रद कर दिया जाएगा। वे लोग पुराने पासपोर्ट पर विदेश यात्रा पर नहीं जा पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति सऊदी अरब में नौकरी बदलना चाहता है तो जरूरी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद उसे पासपोर्ट जारी किया जाएगा। गत बीस मई तक रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह स्थित वाणिज्य दूतावास में करीब 75 हजार भारतीयों ने आपातकाल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। अधिकारियों के मुताबिक 56,734 आवेदनों में से 21,331 लोग उत्तर प्रदेश और 3,610 लोग केरल से हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner