कंसास के गवर्नर ने श्रीनिवास की मौत पर जताया दुख, भारतीय समुदाय को बताया अहम
कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक श्रीनिवास की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए भारतीय समुदाय को बेहद अहम बताया है।
न्यूयार्क (आईएएनएस)। कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने पिछले दिनों हुई भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत पर शोक जताते हुए भारतीय समुदाय को काफी अहम बताया है। सैम ने कहा कि भारतीय अमेरिका में कहीं भी जा सकते हैं और सभी भारतीयों का उनके राज्य में स्वागत है। उन्होंने यह बातें भारतीय समुदाय के सदस्यों से कहीं। इस दौरान भारतीय डिप्लोमेट भी वहां पर मौजूद थे।
उन्होंने कंसास हमले में मारे गए श्रीनिवास और इस हमले में घायल हुए एक अन्य भारतीय आलोक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसको बेहद शर्मनाक बताय। उनका कहना था इस घटना की भर्तसना की जाए कम है। सैम का कहना था कि किसी एक व्यक्ति द्वारा किए गए इस जघन्य कृत्य से पूरे अमेरिका को भारतीयों के प्रति खराब नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान उनके साथ काउंसिल जनरल अनुपम रॉय भी मौजूद थे। भारतीय समुदाय से बात करते हुए राय ने उन्हें पूरी मदद देने का आश्वासन भी दिया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पिछले माह हुई इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में काउंसिल जनरल के भारतीय समुदाय और श्रीनिवास के परिवार से बात करने की भी जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।