Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंसास के गवर्नर ने श्रीनिवास की मौत पर जताया दुख, भारतीय समुदाय को बताया अहम

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 01:34 PM (IST)

    कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक श्रीनिवास की हत्‍या पर गहरा दुख जताते हुए भारतीय समुदाय को बेहद अहम बताया है।

    कंसास के गवर्नर ने श्रीनिवास की मौत पर जताया दुख, भारतीय समुदाय को बताया अहम

    न्‍यूयार्क (आईएएनएस)। कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने पिछले दिनों हुई भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत पर शोक जताते हुए भारतीय समुदाय को काफी अहम बताया है। सैम ने कहा कि भारतीय अमेरिका में कहीं भी जा सकते हैं और सभी भारतीयों का उनके राज्‍य में स्‍वागत है। उन्‍होंने यह बातें भारतीय समुदाय के सदस्‍यों से कहीं। इस दौरान भारतीय डिप्‍लोमेट भी वहां पर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कंसास हमले में मारे गए श्रीनिवास और इस हमले में घायल हुए एक अन्‍य भारतीय आलोक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसको बेहद शर्मनाक बताय। उनका कहना था इस घटना की भर्तसना की जाए कम है। सैम का कहना था कि किसी एक व्‍यक्ति द्वारा किए गए इस जघन्‍य कृत्‍य से पूरे अमेरिका को भारतीयों के प्रति खराब नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान उनके साथ काउंसिल जनरल अनुपम रॉय भी मौजूद थे। भारतीय समुदाय से बात करते हुए राय ने उन्‍हें पूरी मदद देने का आश्‍वासन भी दिया।

    विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने भी पिछले माह हुई इस हत्‍या की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्‍होंने अपने ट्वीट में काउंसिल जनरल के भारतीय समुदाय और श्रीनिवास के परिवार से बात करने की भी जानकारी दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner