Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी-भारतीयों में मोदी की सभा में आने के लिए मची होड़

    By Edited By:
    Updated: Fri, 12 Sep 2014 06:09 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में 28 सितंबर को आयोजित होने वाले सार्वजनिक स्वागत समारोह में पूरे अमेरिका से भारतीय मूल के लोग शिरकत करेंगे। हाल में ही चार सौ से अधिक सामुदायिक संगठनों के सहयोग से गठित भारतीय अमेरिकी कम्युनिटी फाउंडेशन (आइएसीएफ) समारोह की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होगा जिसमें करीब 20 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

    न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में 28 सितंबर को आयोजित होने वाले सार्वजनिक स्वागत समारोह में पूरे अमेरिका से भारतीय मूल के लोग शिरकत करेंगे।

    हाल में ही चार सौ से अधिक सामुदायिक संगठनों के सहयोग से गठित भारतीय अमेरिकी कम्युनिटी फाउंडेशन (आइएसीएफ) समारोह की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होगा जिसमें करीब 20 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभूतपूर्व प्रतिक्रिया

    आइएसीएफ के अध्यक्ष आनंद शाह ने कहा, 'इस कार्यक्रम को लेकर जिस तरह की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया है उससे पता चलता है कि यह भारतीय प्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।'

    उनका कहना है कि अमेरिका में एक भारतीय प्रधानमंत्री को सुनने के लिए ये अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी सभा होगी।

    30 लोग पंजीकृत

    इस समारोह के लिए करीब 30 हजार लोगों को पंजीकृत किया है। जबकि भाग लेने वाले लोगों की अंतिम सूची का फैसला लॉटरी द्वारा किया जाएगा।