भारतीय मूल के उद्यमी चटवाल ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के अमेरिकी होटल मालिक विक्रम चटवाल को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट ...और पढ़ें

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के अमेरिकी होटल मालिक विक्रम चटवाल को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।
टीएमजेड वेबसाइट ने पुलिस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि 41 वर्षीय चटवाल को दो अप्रैल को फोर्ट लॉडरडेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। परिवहन सुरक्षा प्रशासन [टीएसए] द्वारा चटवाल के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए गए। इन्हें बैग में छिपाकर रखा गया था। वेबसाइट के मुताबिक चटवाल पर अवैध व्यवसाय और नशीला पदार्थ रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
टीएमजेड ने पुलिस रिपोर्ट के हवाले से यह भी कहा है कि चटवाल ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष यह स्वीकार किया कि उन्होंने अवैध तरीके से नशीला पदार्थ खरीदा। बाद में निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया। चटवाल का न्यूयॉर्क सिटी में 'ड्रीम' होटल है। उनके पिता संत चटवाल भी होटल कारोबार से जुड़े हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।