सऊदी अरब में भारतीय का सिर कलम
सऊदी अरब में अपने नियोक्ता की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक भारतीय का सिर कलम कर दिया गया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुहम्मद लतीफ का गुरुवार को यहां पर सिर कलम कर दिया गया।

रियाद। सऊदी अरब में अपने नियोक्ता की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक भारतीय का सिर कलम कर दिया गया।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुहम्मद लतीफ का गुरुवार को यहां पर सिर कलम कर दिया गया। एक स्थानीय अदालत ने उसे विवाद के दौरान अपने नियोक्ता दाफिर अल दुसारी की लोहे की छड़ से हत्या करने का दोषी ठहराया था।
पढ़ें: महीनों इंतजार के बाद लौटेगा भारतीय युवक का शव
सरकारी समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि हत्या के बाद लतीफ ने दुसारी का शव कुएं में फेंक दिया था। इससे पहले अदालत ने लतीफ की सजा पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी, जब तक दुसारी का नाबालिग पुत्र फैसले पर सहमति देने के लिए बालिग नहीं हो जाता।
पढ़ें: सऊदी अरब में अपराध मानी जाएगी घरेलू हिंसा
गौरतलब है कि तेल बहुल सऊदी अरब में इस साल मौत की सजा का यह तीसरा मामला है। देश में शरिया कानून के तहत दुष्कर्म, हत्या, अपने धर्म का त्याग, लूटपाट व नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए मौत की सजा दी जाती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।