Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश वायुसेना के भारतवंशी पायलट की विमान हादसे में मौत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 09:47 PM (IST)

    ब्रिटिश वायुसेना रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के भारतवंशी प्रशिक्षु पायलट अजवीर संधू का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    लंदन, प्रेट्र : ब्रिटिश वायुसेना रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के भारतवंशी प्रशिक्षु पायलट अजवीर संधू का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में शनिवार को हुए इस हादसे में अजवीर व उनके साथी कैमरन जेम्स फोस्टर (प्रशिक्षु पायलट) की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, अजवीर (25) और कैमरन फोस्टर (21) उत्तरी यार्कशायर में आरएएफ लिंटन-ऑन-ऊज स्टेशन में तैनात थे। हादसे के बाद पहुंचे पैरा चिकित्सकों ने घटनास्थल पर ही दोनों को मृत घोषित कर दिया था। आरएएफ ने सोमवार को जारी बयान में इस हादसे की जानकारी दी।

    बयान में कहा गया है, 'इस सप्ताहांत एक विमान हादसे में अजवीर संधू और कैमरन फोस्टर की मौत की खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं। आरएएफ लिंटन-ऑन-ऊज के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन इयान लंग ने कहा कि दोनों युवक असाधारण प्रतिभा के धनी थे। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी की संवेदनाएं पीडि़त परिवार और उनके मित्रों के साथ हैं।' इवनिंग स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार, संधू डरहम यूनिवर्सिटी से भूगर्भ विज्ञान में प्रथम श्रेणी में स्नातक और परास्नातक थे।