Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भेदिया कारोबार में भारतीय को 20 माह की जेल

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 04:09 PM (IST)

    ब्रुकलिन के रहने वाले 49 वर्षीय कनोडिया को अमेरिकी डिस्टि्रक्ट कोर्ट के जज नथानियल गोर्टन ने बुधवार को 100 घंटे की सामुदायिक सेवा समेत 20 माह जेल की सजा सुनाई।

    Hero Image
    अमेरिका में भेदिया कारोबार में भारतीय को 20 माह की जेल

    न्यूयॉर्क, प्रेट्र। अमेरिका में भारतीय मूल के पूर्व निवेशक अमित कनोडिया को भेदिया कारोबार मामले में 20 माह के कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्होंने दो दोस्तों को 2013 में कूपर टायर एंड रबर कंपनी के भारत की अपोलो टायर द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण की जानकारी दी थी। इससे दस लाख डॉलर (करीब 6.8 करोड़ रुपये) की अवैध उगाही की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भविष्य में कोई हिंदू भी हो सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति : बराक ओबामा

    ब्रुकलिन के रहने वाले 49 वर्षीय कनोडिया को अमेरिकी डिस्टि्रक्ट कोर्ट के जज नथानियल गोर्टन ने बुधवार को 100 घंटे की सामुदायिक सेवा समेत 20 माह जेल की सजा सुनाई। रिहाई के बाद उन्हें दो साल तक निगरानी में रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की टिप्पणी पर चीन सहमत, लेकिन NSG अौर मसूद के मुद्दे पर अडिग

    इसके अलावा उन पर दो लाख डॉलर (करीब 1.36 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में कनोडिया को पिछले साल अक्टूबर में छह दिन के ट्रायल के बाद दोषी ठहराया गया था। उन्होंने अपने दो दोस्तों इफ्तिखार अहमद और स्टीवन वॉटसन को इस प्रस्तावित अधिग्रहण के बारे में जानकारी दी थी। अहमद और वॉटसन ने अवैध रूप से हुए लाभ का एक हिस्सा कनोडिया को भी दिया था।