Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांति वार्ता पर सम्मेलन में भाग लेने पाक पहुंचा भारतीय दल

    लाहौर। भारत-पाक के बीच शांति वार्ता को मजबूती देने के उपायों पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाक पहुंच गया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर व सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं। इस्लामाबाद में आयोजित 'पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय वार्ता' में शिरकत करने के लिए दोनों पूर्व मंत्री शुक्रव

    By Edited By: Updated: Sat, 14 Jun 2014 09:26 PM (IST)

    लाहौर। भारत-पाक के बीच शांति वार्ता को मजबूती देने के उपायों पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाक पहुंच गया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर व सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं।

    इस्लामाबाद में आयोजित 'पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय वार्ता' में शिरकत करने के लिए दोनों पूर्व मंत्री शुक्रवार को पाक पहुंचे। सम्मेलन का आयोजन पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के क्षेत्रीय शांति संस्थान की ओर से किया गया।

    भारतीय प्रतिनिधिमंडल कसूरी के बुलावे पर पाक पहुंचा। भारतीय दल के पाक पहुंचने पर कसूरी स्वयं वाघा बॉर्डर पर उन्हें लेने पहुंचे। पूर्व राजदूत व उच्चायुक्त एनएन झा भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

    पत्रकारों से बातचीत में अय्यर, खुर्शीद व कसूरी ने कहा कि वह लगातार भारत-पाक के बीच शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन मंत्री रहते हुए कुछ बंदिशें थीं। अब हम व्यक्तिगत स्तर पर शांति स्थापित करने की इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, पीएम ने ली हालात की जानकारी