धोखाधड़ी मामले में ढाई करोड़ की भरपाई करेगा भारतवंशी डॉक्टर
अमेरिका में धोखाधड़ी के एक मामले को सुलझाने के लिए भारतीय मूल का एक डॉक्टर चार लाख डॉलर [करीब ढाई करोड़ रुपये] की भरपाई करेगा। उन पर और उनके क्लीनिक पर संघीय कानूनों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं।
न्यूयॉर्क। अमेरिका में धोखाधड़ी के एक मामले को सुलझाने के लिए भारतीय मूल का एक डॉक्टर चार लाख डॉलर [करीब ढाई करोड़ रुपये] की भरपाई करेगा। उन पर और उनके क्लीनिक पर संघीय कानूनों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं।
पढ़ें: दुष्कर्म के आरोप में नौसैनिक डॉक्टर गिरफ्तार
न्याय विभाग ने मंगलवार को समझौते की घोषणा की। इसमें बताया गया कि फ्लोरिडा के रवि शर्मा फर्जी दावा अधिनियम के तहत भरपाई को राजी हो गए हैं। समझौते के अनुसार, शर्मा ने स्वास्थ्य व मानव सेवा विभाग के महानिदेशक कार्यालय के साथ तीन वर्षीय अनुबंध किया है। इसके तहत उन्हें चिकित्सा सहायता सेवा केंद्र की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को आवश्यक तौर पर करना होगा। न्याय विभाग के सिविल डिवीजन के सहायक अटार्नी जनरल स्टुवर्ट डेलरी ने कहा कि चिकित्सीय प्रक्रियाएं उचित तरीके से और योग्य लोगों द्वारा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अपने निजी स्वार्थ और सुविधा के लिए मरीजों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाल देते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।