Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2030 तक विश्व की महाशक्ति बनेगा भारत: रिपोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Dec 2012 10:30 AM (IST)

    वर्ष 2030 तक भारत विश्व में उभरती हुई आर्थिक महाशक्तिओं में शामिल हो जाएगा। अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2030 तक आर्थिक तौर पर भारत अन्य राष्ट्रों के मुकाबले काफी आगे निकल जाएगा। वहीं आने वाले समय में चीन की शक्ति कहीं न कहीं धूमिल हो जाएगी।

    वाशिंगटन। वर्ष 2030 तक भारत विश्व में उभरती हुई आर्थिक महाशक्तिओं में शामिल हो जाएगा। अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2030 तक आर्थिक तौर पर भारत अन्य राष्ट्रों के मुकाबले काफी आगे निकल जाएगा। वहीं आने वाले समय में चीन की शक्ति कहीं न कहीं धूमिल हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल इंटेलिजेंस काउंसिल (एनआईसी) ने वैश्विक रुझानों और 2030 के दुनिया की कल्पना कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में भारत विश्व की महाशक्ति में शामिल हो जाएगा।

    गौरतलब है कि आज चीन उस कगार पर खड़ा है। लेकिन कल भारत आर्थिक, रक्षा व अन्य कई मुद्दों पर चीन को पछाड़ देगा। चीन की आर्थिक वृद्धि आज 8 से 10 प्रतिशत है। 2030 तक यह यह केवल बीते कल की बात हो जाएगी। हालांकि आने वाले समय में दोनों राष्ट्रों के लिए अपनी अर्थ व्यवस्था को संभाले रखना काफी मुश्किल काम होगा। जिस कदर दोनों राष्ट्रों में जन संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में दोनों राष्ट्रों के लिए विकास दर को बरकरार रखना कठिन कार्य है।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2016 तक चीन में कामगार लोगों की संख्या सबसे अधिक होगी लेकिन वहीं वर्ष 2030 तक चीन की आबादी 994 मिलियन से घटकर 961 मिलियन हो जाएगी। दूसरी ओर भारत में कामगार लोगों की संख्या वर्ष 2015 से 2050 तक बढ़ेगी। ऐसे में देखा जा रहा है कि दोनों की समयसीमा में काफी अंतर है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर