Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज पर ताजा कार्रवाई अपर्याप्त बताने के बाद भारत पर भड़का पाकिस्तान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 12:26 AM (IST)

    ज़कारिया ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, भारत को दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए।

    हाफिज पर ताजा कार्रवाई अपर्याप्त बताने के बाद भारत पर भड़का पाकिस्तान

    इस्लामाबाद, जेएनएन। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान में नजरबंद जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद के बारे में अपर्याप्त कार्रवाई करार दिए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले खुद की गिरेबां में झांकना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा था, “हाफिज सईद के ऊपर जो कार्रवाई की गई है ऐसा पहले भी पाकिस्तान की तरफ से किया गया था। लेकिन, मुंबई धमाके के मास्टरमाइंड के ऊपर वास्तविक रूप से कार्रवाई ही उसकी विश्वसनीयता को पुख्ता करेगी।”

    डान की ख़बर के मुताबिक, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस ज़कारिया ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “भारत को दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए। पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है।”

    ज़कारिया ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस बात के पुख्ता सबुत है कि पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वहां की सरकार और संस्थाओं का हाथ है। ज़कारिया ने आगे कहा कि पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में भारत के दखल की बात पूरी दुनिया के सामने बता दी गई है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगाई हाफिज सईद के विदेश जाने पर रोक, दर्ज होगी FIR