Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों को लाने यमन भेजा गया विमान

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 07:24 PM (IST)

    युद्धग्रस्त यमन में फंसे सैकड़ों भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया ने सोमवार को अपना पहला विमान भेजा। वहीं कोच्चि बंदरगाह से दो यात्री पोत भी जिबूती के लिए रवाना किए गए हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। युद्धग्रस्त यमन में फंसे सैकड़ों भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया ने सोमवार को अपना पहला विमान भेजा। वहीं कोच्चि बंदरगाह से दो यात्री पोत भी जिबूती के लिए रवाना किए गए हैं। कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के उप सचिव जिजो थॉमस ने बताया, 'लक्षद्वीप प्रशासन ने कोच्चि बंदरगाह से सोमवार सुबह दो यात्री पोत (एमवी कावारत्ती और एमवी कोरल्स) जिबूती के लिए रवाना किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पोतों की क्षमता 1200 यात्रियों की है। ये पोत पांच से सात दिनों में जिबूती बंदरगाह पहुंचेंगे। दोनों जहाजों पर डॉक्टर, नर्सो सहित 150 क्रू मेंबरों भी सवार हैं।' खाड़ी देश में अराजक हालात पैदा होने के मद्देनजर सरकार के अपने नागरिकों को लाने के फैसले के बाद यह कवायद शुरू हुई है।

    इससे पहले सोमवार सुबह 7:45 बजे दिल्ली से 180 सीटों वाले एयरबस ए-320 विमान ने उड़ान भरी। यह विमान मस्कट होते हुए यमन की राजधानी सना पहुंचा। दिन में तीन घंटे के लिए सना से विमानों के संचालन की स्वीकृति मिलने के बाद भारत नेविमान संचालन शुरू किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा था कि भारत को प्रतिदिन तीन घंटे के लिए सना से विमान संचालन की अनुमति मिली है।

    यमन से 500 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश पहुंचे

    कराची : यमन में रह रहे 500 पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) की फ्लाइट से स्वदेश लौट आए हैं। वहीं, सड़क मार्ग के जरिये सना से करीब 600 पाकिस्तानी नागरिकों को लाया गया है। अपने नागरिकों को यमन से लाने को पाकिस्तानी नौसेना का जहाज भी अदन के लिए रवाना हो चुका है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यमन में फंसे पाकिस्तानी परिवारों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे।