Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानवाधिकार मुद्दे पर UN में भारत ने पाक को घेरा, कहा- अपने गिरेबां में झांके

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 12:27 PM (IST)

    यूएन जनरल असेंबली में भारत ने कहा कि पाकिस्तान स्वार्थवश कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग करता है।

    वाशिंगटन(पीटीआई)।यूएन जनरल असेंबली में भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। भारत के स्थायी काउंसलर मयंक जोशी ने कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकार की बात करता है। लेकिन सीमा पर भारतीय नागरिकों को गोलाबारी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में पाक की तरफ से गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के कई गांव तबाह हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर देखें तो भारत ने कभी भी किसी देश के आंतरिक मामले में दखल नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध तौर पर कब्जा कर रखा है। औपनिवेशिक सोच के साथ वहां वो शासन करता है। पीओके में पाक सेना और हुक्मरान आम लोगों को बुनियादी सुविधाओं से मरहूम कर रहे हैं। जनमत संग्रह के मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान अपने एजेंडे को पूरा करने में जुटा हुआ है।

    पाकिस्तान से युद्ध समाधान नहीं है, बीच का रास्ता निकालें पीएम : मुलायम

    मयंक जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियमित अंतराल पर पारदर्शी ढंग से चुनाव कराए जाते हैं। चुनावों में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जम्मू-कश्मीर की सरकार लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक काम कर रही है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जिस ढंग से बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है, वो ये बताने के लिए पर्याप्त है कि पाक सेना किस भावना से काम कर रही है।