Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा- भारत एक जिम्मेदार देश पर पाकिस्तान उलझा हुआ

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 06:38 PM (IST)

    कार्टर ने कहा कि पिछले 25 साल में दुनिया में परमाणु हथियारों की मौजूदगी की स्थिति बदली है। पाकिस्तान के परमाणु हथियार तनाव के माहौल में फंसे हुए हैं।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। भारत परमाणु शक्ति संपन्न एक जिम्मेदार राष्ट्र है जबकि पाकिस्तान की स्थिति उलझी हुई है। अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ मिलकर स्थिरता लाने की दिशा में कार्य किया है। यह बात अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने नॉर्थ डकोटा स्थित मिनोट एयरबेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्टर ने कहा कि पिछले 25 साल में दुनिया में परमाणु हथियारों की मौजूदगी की स्थिति बदली है। पाकिस्तान के परमाणु हथियार तनाव के माहौल में फंसे हुए हैं। हालांकि ये हथियार अमेरिका के लिए सीधे तौर पर खतरनाक नहीं हैं लेकिन हम पाकिस्तान के साथ मिलकर स्थितियों में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्टर ने साफ किया कि परमाणु हथियारों के मामले में हम ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हथियार संपन्न सभी देश अपने हथियारों की संख्या, उनकी स्थिति और चलाने के तरीके को गुप्त रखना चाहते हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियारों और तकनीकी को सुरक्षित रखने के मामले में भारत की स्थिति की प्रशंसा की।

    चीन के संबंध में कार्टर ने कहा कि वह पेशेवर तरीके से अपने परमाणु हथियारों का जखीरा और उनकी गुणवत्ता बढ़ा रहा है। लेकिन उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमता को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि अमेरिका उसके खिलाफ प्रतिरोधी ताकत को बरकरार रखे।

    आतंकी शिविरों को खत्म करे पाकिस्तान

    अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान राजनीतिक समझदारी से तनाव को कम करें। उड़ी में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की ओर से आए बयान से इलाके में तनाव खासा बढ़ा हुआ है। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, हम पाकिस्तान सरकार से जोर देकर फिर कहते हैं कि वह सीमा पर चल रहे आतंकी शिविरों को खत्म करे।

    पढ़ें- भारत ने पाक को दी कूटनीतिक शिकस्त, इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन रद !