Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप पीड़ित नेपाल को भारत देगा पूरा सहयोग

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 06:19 AM (IST)

    भूकंप से तबाह हो चुके नेपाल को भारत ने फिर से खड़ा होने में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। भारत ने कहा है कि भूकंप से तबाह देश में बड़े पैमाने ...और पढ़ें

    Hero Image

    काठमांडू। भूकंप से तबाह हो चुके नेपाल को भारत ने फिर से खड़ा होने में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। भारत ने कहा है कि भूकंप से तबाह देश में बड़े पैमाने पर होने वाले पुनर्निर्माण के प्रयासों में वह नेपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय दानकर्ताओं के शुक्रवार को होने जा रहे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सुषमा स्वराज दो दिनों की यात्रा पर नेपाल पहुंची हैं। सम्मेलन का लक्ष्य पुनर्निर्माण के लिए कोष जुटाना है। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के साथ मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री स्वराज ने भारत की ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

    पिछले एक वर्ष के दौरान सुषमा तीसरी बार नेपाल की यात्रा पर पहुंची हैं। कोइराला के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत सभी संभव सहायता नेपाल को पहुंचाएगा। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान नेपाल के लिए वह बड़े पैकेज की घोषणा कर सकती हैं।

    स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने राहत मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल के लोगों को भारत के हर तबके के लोगों की सहानुभूति और समर्थन हासिल है।
    पढ़ेंः नेपाल भूकंप से तीन सेमी खिसका माउंट एवरेस्ट