Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रसारण में सहयोग के लिए भारत-क्यूबा में समझौता

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2013 04:44 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान भारत और क्यूबा ने प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    हवाना। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की यात्रा के दौरान भारत और क्यूबा ने प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अंसारी ने क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो से मुलाकात की।

    उपराष्ट्रपति ने बुधवार को फिदेल कास्त्रो से करीब 65 मिनट बातचीत की। दोनों देश गुट निरपेक्ष आंदोलन [नाम] के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। पिछले कई महीनों में यह पहला अवसर है जब क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति 87 वर्षीय फिडेल कास्त्रो ने उच्च पद पर आसीन किसी विदेशी से मुलाकात की है। पिछली बार कास्त्रो ने जुलाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुडरो से मुलाकात की थी। कास्त्रो का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उन्होंने जुलाई, 2006 में अपना पद छोड़ दिया था। अंसारी ने क्यूबा के 82 वर्षीय राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ भी 75 मिनट तक बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : ऊर्जा क्षेत्र में क्यूबा संग सहयोग करेगा भारत

    प्रसार भारती और क्यूबन रेडियो एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के बीच बुधवार को प्रसारण में सहयोग को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कूयबा में भारत के राजदूत चिंतापल्ली राज शेखर और इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष एमिलिओ मॉइसेस गैरसिआ बोरोतो ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पेरू की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अंसारी बुधवार को क्यूबा पहुंचे थे। क्यूबा पहुंचने के तुरंत बाद अंसारी ने भारत के एक समारोह का उद्घाटन किया जो नृत्यरूपा से प्रारंभ हुआ। यह छह शास्त्रीय नृत्यों का मिश्रण है। क्यूबा के हजारों लोगों ने इसकी सराहना की। अंसारी ने कूयबा के नेताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। उपराष्ट्रपति ने बायोटेक्नोलॉजी सेंटर का दौरा किया। उन्होंने इसके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर