Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर में भारतीय हैकर को 56 महीने की जेल

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jan 2015 04:43 PM (IST)

    सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी और चुनाव आयोग समेत सात संगठनों के वेबसाइट को हैक करने के मामले में भारतीय मूल के जेम्स राज अरोक्यसामी (36) को चार साल आठ महीने की कैद की सजा दी गई है। जेम्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साइट पर भी एक विशेष सॉफ्टवेयर के जरिये

    सिंगापुर। सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी और चुनाव आयोग समेत सात संगठनों के वेबसाइट को हैक करने के मामले में भारतीय मूल के जेम्स राज अरोक्यसामी (36) को चार साल आठ महीने की कैद की सजा दी गई है। जेम्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साइट पर भी एक विशेष सॉफ्टवेयर के जरिये हमला बोला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स ने सिटी हार्वेस्ट चर्च, पीपुल्स एक्शन पार्टी, नगर परिषद, स्थानीय समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स के ब्लॉग और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से जुड़े एक सर्वर को हैक कर लिया था। ज्यादातर साइट्स पर जेम्स ने धमकियां दीं और निंदात्मक टिप्पणियां भी कीं। जज जेनिफर मैरी ने जेम्स की करतूत को दुस्साहसिक करार देते हुए कहा कि पुलिस ने साइबर हमले की जांच पर 2465 घंटे खर्च करने पड़े।

    फैसले के मुताबिक ऐसे समय जब आतंकवाद का खतरा पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है, सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क पर निर्भर सिंगापुर जैसे देश के लिए ये साइबर हमले बहुत खतरनाक हैं। खुद को 'द मसीहा' बताने वाले जेम्स ने हालांकि अपने बचाव में दलील दी कि उसने दुर्भावना से ऐसा नहीं किया था। उसे नशीले पदार्थ का सेवन करने के मामले में भी दोषी ठहराया गया है।

    पढ़ें: