Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैबर एजेंसी के पास पाकिस्तानी वायुसेना की कार्रवाई में पांच आतंकवादी ढेर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 05:34 PM (IST)

    सेना का यह अभियान सिंध प्रांत में गुरूवार को लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में हुए आत्मघाती हमले की प्रतिक्रिया थी।

    खैबर एजेंसी के पास पाकिस्तानी वायुसेना की कार्रवाई में पांच आतंकवादी ढेर

    नई दिल्ली, जेएनएन। अफगानिस्तान की सीमा से लगते खैबर एजेंसी में पिछली रात किए गए ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया जबकि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-इस्लाम और दएश (आईएसआईएस) के शिविरों को नष्ट कर दिया। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी ने दी है।
    सेना का यह अभियान सिंध प्रांत में गुरूवार को लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में हुए आत्मघाती हमले की प्रतिक्रिया थी जिसमें 88 बेगुनाहों की जान चली गई थी। पाकिस्तान के आर्म्ड फोर्स कम्युनिकेशन एजेंसी ने पिछली रात के अभियान के बारे में पुष्टि करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) ने खैबर एजेंसी के राजगल इलाके में कई आतंकियों को मार गिराया है जबकि उसके आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने बयान जारी कर बताया, “अफगानिस्तान सीमा पर खैबर एजेंसी के राजगल इलाके में पिछली रात पाकिस्तानी वायुसेना की तरफ से आतंकियों को निशाना बनाकर अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए जबकि उसके शिविरों को भी नष्ट कर दिया गया है।”

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सेना प्रमुख के ना 'पाक' बोल, कहा-अशांति के लिए भारत जिम्मेदार