Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान ने नवाज को बताया डाकू, कहा - देश का सबसे बड़ा टैक्स चोर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 10:47 AM (IST)

    पाकिस्‍तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने पीएम नवाज शरीफ को डाकू और सबसे भ्रष्‍ट आदमी करार दिया है। उन्‍होंने इस रैली में नवाज के पूरे परिवार को भ्रष्‍ट बताया।

    इस्लामाबाद (जेएनएन)। पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ पार्टी के प्रमुख और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शरीफ और उनके खानदान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी का प्रधानमंत्री ही भ्रष्ट होगा तो वह दूसरे भ्रष्ट लोगों से देश का पैसा कैसे वापस लाएगा। उन्होंने शरीफ को सबसे बड़ा टैक्स चोर करार दिया। इमरान अपनी रैली में यहीं पर नहीं रुके बल्कि नवाज के परिवार तक को इसमें शामिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंनेे नवाज की बेटी मरियम बीबी के खिलाफ खुलकर भाषणवाजी की। उन्होंने कहा कि मरियम के पास फ्लैट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, लिहाजा वह पीएम की डिपेंटेंट हैं और अपने बाप के पैसों पर राज कर रही हैं। नवाज को कटघरे में खड़ा करतेे हुए उन्होंने नवाज से पूछा कि वह क्यों नहीं बताते हुैं कि आखिर उनके पास इतना पैसा कहांं से आया है। उनके पास इतनी तादाद में पैसे का अथ सिर्फ यही है कि यह पास चोरी का है, जो मनी लॉड्रिंग और भ्रष्टाचार के जरिए शरीफ के पास आया है।

    अपने इस संबोधन में उन्होंने शरीफ को एक डाकू तक कह डाला। इमरान ने पनामा पेपर का खुलासा करते हुए कहा कि भ्रष्ट पीएम शरीफ को अब और वक्त नहीं दिया जाएगा अब आवाज उठानी ही होगी। इमरान के मुताबिक पाक के 45 फीसदी लोगों के बच्चों को खाना न मिलने से दिमाग का विकास नहीं होता और ढाई करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर है। क्योंकि यहां की सरकार भ्रष्ट है, जो जनता के पैसों पर ऐश करती है। यही वजह है कि पाकिस्तान श्रीलंका, हिंदुस्तान जैसे कई देशों से पीछे है। क्योंकि यहां के भ्रष्ट नेता देश का पैसा बाहर ले जाते हैं।

    इमरान खान ने पीएम मोदी की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- जंग कोई समाधान नहीं