Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामागेट मामले में PTI प्रमुख इमरान खान ने SC से जल्द फैसला लेने को कहा

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 02:55 PM (IST)

    पनामागेट मामले में फैसले की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है और अगर दोषी ठहराया जाए, तो प्रधान मंत्री नवाज शरीफ़ को राजनीति से अयोग्य ठहराया जा सकता है।

    पनामागेट मामले में PTI प्रमुख इमरान खान ने SC से जल्द फैसला लेने को कहा

    इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय को पनामागेट मामल में जल्द ही कोई फैसला लेना चाहिए क्योंकि पूरा देश गतिरोध की स्थिति में है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए खान ने कहा, जनता उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, न्यायालय का फैसला देश को आगे बढ़ने में मदद करेगा साथ ही देश की आर्थिक स्थित में सुधार आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई प्रमुख ने कहा कि संघीय सरकार पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। जिओ न्युज ने खान के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, लाहौर में संकट आ पड़ी है और प्रधानमंत्री मालदीव की यात्रा पर हैं। 

    पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने पिछले हफ्ते पूरी सुनवाई समाप्त की और पनामागेट मामले में अपने फैसले को सुरक्षित रखा था, जिसमें प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार को अपतटीय संपत्तियां जमा करने का आरोप है। फैसले की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है और अगर दोषी ठहराया जाए, तो प्रधान मंत्री नवाज शरीफ़ को राजनीति से अयोग्य ठहराया जा सकता है।

    शरीफ परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल (जीआईटी) ने 10 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें शरीफ पर लंदन के पार्क लेन इलाके में चार अपार्टमेंट्स को शामिल करने वाले कर अधिकारियों से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया गया था।

    यह भी पढ़ें : पनामागेट मामला: पाक तहरीक-ए-इंसाफ को SC के फैसले का इंतजार