Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही ब्वॉयफ्रेंड से एक साथ प्रेग्नेंट होना चाहती हैं ये जुड़वा बहनें

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 01:10 PM (IST)

    दो जुड़वा बहनें एना और लूसी का एक ही ब्वॉयफ्रेंड है और अब यह दोनों बहनें एक साथ प्रेग्‍नेंट होना चाहती हैं

    पर्थ। अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि अगर दो हमशक्ल भाई या बहन अगर कोई काम करते हैं तो दूसरा भी वैसा ही करता है। लेकिन यह फिल्मी कहानी नहीं बल्कि असल जिंदगी की कहानी है जो आस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली दो बहनों से जुड़ी हुईं है। अन्ना और लूसी नाम की दो जुड़वा बहनें ना केवल एक जैसी दिखती हैं बल्कि वो एक जैसा खाना खाने के साथ-साथ एक तरह की ड्रेस से लेकर मेकअप और मोबाईल फोन का प्रयोग करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: इस एक्ट्रेस के पिता ही करते थे अश्लील हरकत

    30 साल की ये हमशक्ल बहनें एना और लूसी का एक ही ब्वॉयफ्रेंड है जिसका नाम बेन ब्रेन है जो मैकनिक है। मिरर.यूके की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बहनों ने हाल में एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो एक ही समय पर प्रेंग्नेंट होना चाहती हैं। एना बताती हैं कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को एक ही बेडरूम में शेयर करत हैं। उनका बेड काफी बड़ा है और तीनों एकसाथ सोते हैं। ये जुड़वा बहनें तब चर्चा में आईं थी जब इन्होने एक जापानी प्रैंक टीवी शो में हिस्सा लिया था।


    पढ़ें: ये भारतीय मॉडल बनने वाली है अफरीदी के बच्चे की मां