Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी नेताओं से मिला हुर्रियत शिष्टमंडल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Dec 2012 10:34 PM (IST)

    ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के एक शिष्टमंडल ने पाक अधिकृत कश्मीर के नेताओं से रविवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे समेत भारत और पाकिस्तान के विभिन्न मामलों पर बातचीत हुई। अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व में पहुंचे इस शिष्टमंडल ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में नेताओं स

    Hero Image

    इस्लामाबाद। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के एक शिष्टमंडल ने पाक अधिकृत कश्मीर के नेताओं से रविवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे समेत भारत और पाकिस्तान के विभिन्न मामलों पर बातचीत हुई।

    अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व में पहुंचे इस शिष्टमंडल ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में नेताओं से मुलाकात की। सात सदस्यीय इस दल ने नेताओं को जम्मू-कश्मीर के हालात से वाकिफ कराया। इसके अलावा द्विपक्षीय वार्ता में कश्मीरियों को शामिल करने के विकल्प पर भी चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शनिवार को लाहौर पहुंचे शिष्टमंडल के नेता मीरवाइज ने कश्मीर मुद्दे को त्रिपक्षीय बताया। उन्होंने कहा कि यह महज भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय विवाद नहीं है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दे समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, कश्मीर मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

    अपनी इस यात्रा के दौरान यह शिष्टमंडल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार और तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान सहित कई नेताओं से मिलेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर