Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में हिंदुओं को ज्यादा सुरक्षा देने की मांग

    By Edited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2013 08:38 PM (IST)

    ढाका। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को ज्यादा सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि 1 ...और पढ़ें

    Hero Image

    ढाका। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को ज्यादा सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

    गौरतलब है कि 1971 के युद्ध अपराधों में जमात-ए-इस्लामी के नेताओं को सजा सुनाए जाने के बाद से देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है। इसमें हिंदू अल्पसंख्यकों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया। सरकार की आलोचना करते हुए बांग्लादेश नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के अध्यक्ष मिजानुर रहमान ने कहा कि सरकार को अल्पसंख्यकों को और ज्यादा सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक संगठन के कुछ लोग धर्म को गलत रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे। वह देश में रह रहे लोगों के लिए जवाबदेह है। हिंदू समुदाय के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार 81 हिंदू मंदिरों को जला दिया गया या फिर वहां तोड़-फोड़ की गई। इसके अलावा सैकड़ों हिंदू घरों को भी पिछले दो महीने में हुई हिंसा के दौरान नष्ट कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर