Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में मंदिर में तोड़फोड़, हिंदुओं में रोष

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 12:59 PM (IST)

    अमेरिका के जॉर्जिया में शरारती तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा पर काले रंग का पेंट भी पोत दिया गया। इस घटना के बाद से हिंदुओं में भारी रोष है। सूत्रों के मुताबिक, मोनरोए शहर में स्थित विश्व भवन मंदिर के पूजा स्थल पर अभद्रता की गई। मंदिर परिसर में स्प्रे पेंट के ज

    वॉशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया में शरारती तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा पर काले रंग का पेंट भी पोत दिया गया। इस घटना के बाद से हिंदुओं में भारी रोष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, मोनरोए शहर में स्थित विश्व भवन मंदिर के पूजा स्थल पर अभद्रता की गई। मंदिर परिसर में स्प्रे पेंट के जरिए कई संदेश प्रदर्शित किए गए।

    हिंदू अमेरिकन सेवा कम्युनिटी ने कहा कि तोड़फोड़ की इस घटना ने पूरे देश के हिंदुओं को हतप्रभ कर दिया है। मंदिर की एक सदस्य केली डैमर ने कहा कि जहां तक मैंने देखा काफी खराब स्थिति थी। मेरी आंखे भर आईं, क्योंकि यह मेरे दूसरे घर जैसा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

    पढ़ें: मंदिर को खतरा

    पढ़ें: मंदिर में चोरी