Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Mar 2012 08:07 PM (IST)

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 19 वर्ष की एक हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करा मुस्लिम बनाने का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाहौर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 19 वर्ष की एक हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करा मुस्लिम बनाने का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध किया है। इसके विरोध स्वरूप विभिन्न अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लाहौर प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि सिंध प्रांत के घोटकी जिले के सांसद के बेटे की रिंकल कुमारी नाम की लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने में मुख्य भूमिका है।

    काफी संख्या में पीड़ित लड़की के सगे संबंधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि उन्हें अपहरणकर्ताओं और इलाके के दबंग मुसलिमों की ओर से धमकियां मिल रही है। धमकी की वजह से पीड़ित लड़की के परिवार वाले डर के मारे गुरुद्वारे में शरण लिए हुए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर