अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी ज्यादा मेहनत करेंगी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा है कि वर्ष 2008 की तुलना में इस बार उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का प्रयास बेहतर होगा।
न्यूयॉर्क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा है कि वर्ष 2008 की तुलना में इस बार उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का प्रयास बेहतर होगा।
पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं हिलेरी क्लिंटन
रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में बिल क्लिंटन ने कहा, 'यदि हिलेरी 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने का प्रयास करती हैं तो वह 2008 की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी साबित होंगी। 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन में वह बराक ओबामा से हार गई थीं।' एबीसी न्यूज ने पूर्व राष्ट्रपति के हवाले से कहा है कि हम अपनी पिछली गलतियों से सीखते हैं। 2008 में हिलेरी के बारे में कहा गया था कि ओबामा के अभियान ने उनके प्रयास को मात दे दी। बिल का कहना है कि इससे सबक सीखा गया है। 65 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी का कहना है कि वह 2016 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के विचार से जूझ रही हैं, लेकिन अपने निर्णय को लेकर व्यावहारिक दृष्टिकोण रखती हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।