Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रेक्सिट' पर क्लिंटन ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप पर बनायी बढ़ाई बढ़त

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 04:34 PM (IST)

    ब्रेक्सिट के मुद्दे पर जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने अलग होने के लिए ब्रिटेन के लोगों का समर्थन किया उसको लेकर साफतौर पर हिलेरी बढत बनाती दिख रही हैं।

    वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ब्रेक्सिट के मुद्दे पर डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने विरोधी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाती हुई दिख रही हैं। हिलेरी ने कहा कि ऐसे स्थिति में आडंबरपूर्ण टिप्पणियां फायदे की बजाय उल्टा और नुकसान पहुंचा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- 'हिलेरी क्लिंटन ने परमाणु करार के लिए अमर सिंह से लिए थे लाखों डॉलर'

    डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग हो जाने के पक्ष में दिए फैसले को 'शानदार' करार दिया था। उन्होंने स्कॉटलैंड में एक स्कूल का दौरा करते हुए शुक्रवार को कहा था कि वो सोचते हैं ‘ब्रेक्सिट’ बहुत अच्छा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ, यूएस कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर्स को संबोधित करते हुए बिना ट्रंप का नाम लिए हिलेरी ने कहा, “अमेरिका में ऐसे शख्स को सत्ता संभालनी चहिए जो अपने व्यवसायिक फायदे की बजाय अमेरिका की जनता के हितों को प्राथमिकता दे।”

    ये भी पढ़ें- जानिए, डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों का कौन है सूत्रधार

    हिलेरी ने कहा, "अमेरिका को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो इस बात को समझे कि अशांत समय में उग्र बयान की वजह से और ज्यादा अशांति फैल सकती है। इसी वजह से, ऐसे समय के लिए अनुभवशील और गंभीरत नेतृत्व की जरूरत है।"